कांग्रेस के पूर्व विधायक ने उखाड़ दी सड़क, पीएमजीएसवाई योजना के तहत हो रहा था डामरीकरण
जागेश्वर से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक ने दन्या क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़क के डामर को उखाड़ फैंका। इस दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
ये दन्या- आरासलपड़ मोटर मार्ग की हैं। पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का आरोप है कि यहां चल रहा डामरीकरण महज एक दिखावा है, क्योंकि सड़क में डामरीकरण का काम मिट्टी के उपर किया गया है जो जगह जगह से उखड़ना शुरू हो गया।
पूर्व विधायक ने इस दौरान सड़क के डामर को उखाड़कर इन तस्वीरों को दिखाया।
आपको बता दें कि ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी है, और लंबे समय से गड्ढों में तब्दील है, इस बीच डामरीकरण का काम शुरू तो किया गया मगर उसमें काम बेहद लचर किया गया है।