रियल स्टेट करोबारी राजीव जैन पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा खुलासा
रियल स्टेट कारोबारी राजीव जैन के यहां आईटी रेड के सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजीव जैन पूर्व हरीश रावत के करीबी रहे और वो सीएम के सलाहकार भी रहे। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर भी सवाल खड़े होने लगे।
अब हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण पर अपना पक्ष रहा है। हरीश रावत ने कहा है कि राजीव जैन से उनका नाम जोड़ा जाना सही नहीं है। सीएम रहते उनके छोटे कारोबारों से जुड़े अनुभव को देखते उन्हें मैने सलाहकार बनाया था, लेकिन अब वो मेरी छाया में भी खड़े नहीं होते।
हरीश रावत ने ये भी कहा है कि राजीव जैन ने उनके सीएम रहते कोई बड़ा न तो व्यवसाय खड़ा किया और नहीं कोई बड़ी खरीद फरोख्त की।
साथ ही हरीश रावत ने कहा कि उनसे मेरा पुराना संबंध रहा है शायद यही कारण है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। आईटी रेड और जांच के संबंध में वो कुछ भी नहीं कहना चाहते।
आपको बता दें कि राजीव जैन हरीश रावत के करीबी रहे लिहाजा बीजेपी इस मामले में उन्हें भी कठघरे में खड़ा कर रही है।