सड़क हादसे में घायल हुये पूर्व सीएम हरीश रावत, हाईवे में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत उधमसिंह नगर में हुये एक सड़क हादसे में घायल हो गये हैं। उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी, लेकिन उनके साथ कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आपको बता दें कि हादसा बीते दिन देर शाम बाजपुर के पास हुआ। जब हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तहर से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें तत्काल बाजपुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया। पूर्व सीएम की कमर में चोट बताई जा रही है। जबकि वो गर्दन की परेशानी से पहले ही जूझ रहे हैं, इससे उनकी दिक्कतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर पूर्व सीएम से बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी है, साथ ही उन्हें हर संभव उपचार की मदद का भरोसा दिया है।