निकाय चुनाव से पहले फिर मुसीबत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, करीबी लक्ष्मी राणा को ईडी का बुलावा
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा से ईडी ने फिर पूछताछ की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं लक्ष्मी राणा जमीन फर्जीवाड़े और जिम कार्बेट पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के घपले में ईडी के रडार में हैं।
आज ईडी दफ्तर में लक्ष्मी राणा ईडी के सवालों के जवाब देने पहुंची, जहां बताया जा रहा है कि ईडी ने लक्ष्मी राणा से लंबी पूछताछ की है।
पहला मामला भूमि को अवैध रूप से हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत और उनकी करीबी लक्ष्मी राणा को बेचे जाने से जुड़ा है,
इधर ईडी ने फरवरी 2024 में दोनों मामलों में हरक सिंह रावत के उत्तराखंड समेत हरियाणा व दिल्ली में 17 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। इसके बाद भी कई बार ईडी हरक सिंह रावत उनकी पुत्रवधु को पूछताछ के लिये बुला चुकी है।