Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

पतंजलि योग पीठ के नाम पर फर्जीवाड़ा, पुलिस ने मामला किया दर्ज

हरिद्वार- पतंजलि योग पीठ के नाम फर्जी वेबसाइट बनाने और इलाज के नाम पर लोगों से पैसे ऐठने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बहुत समय से पतंजलि योग ग्राम में इलाज और बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ किया जा रहा था। वहीं सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक अम्बरीश कुमार निवासी ग्राम औरंगाबाद ने अधिकृत हस्ताक्षरी पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट/योग ग्राम की ओर से पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। शिकायत में बताया गया कि कुछ फर्जी वेबसाइट संचालित की जा रहीं हैं। बता दें कि कुछ वेबसाइट के जरिए इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा था। इसके साथ ही वेबसाइट पर बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण के फोटो लगाकर फर्जी विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। आपको बता दें कि झूठी वेबसाइट के जरिये लोगों से इलाज के लिए एडवांस रकम लेकर ठगी की जा रही थी। इस मामले में अम्बरीश का कहना है कि इन वेबसाइट्स को तुरंत प्रभाव से बन्द करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *