धधकने लगे उत्तराखण्ड के जंगल, अब तक 214 हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की चपेट में
देहरादून- उत्तराखण्ड में बढ़ते तापमान के साथ जंगलों में आग के मामले भी बढ़ने लगे हैं। पिछले 12 घंटों के भीतर राज्य में आग लगने की कुल 8 घटनाएं सामने आई हैं जिसमें 4.75 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। जबकि इस सीजन अब तक वनाग्नि की 167 घटानाएं हो चुकी हैं। जिसमें 214 हेक्टेयर वन क्षेत्र की आग की चपेट में आया है। प्रदेश में रविवार को 12 घंटे में आठ स्थानों पर जंगल में आग लगी। गढ़वाल में सात और कुमाऊं में एक जगह जंगल में आग लगी। इस दौरान करीब पौने पांच हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। जबकि दस हजार रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति का आकलन किया गया है। जंगल में आग की इन घटनाओं के बाद अब तक करीब छह लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। इस बीच वन विभाग ने जंगलों को आग से बचाए रखने में ग्रामीणों और राहगीरों की भूमिका को अहम बताया है। इस दौरान यदि किसी को भी जंगल में कहीं आग लगी दिखाई देती है, तो संबंधित रेंज कार्यालय, डीएफओ कार्यालय या आपदा कंट्रोल रूम को तत्काल इसकी सूचना दें। ताकि वक्त रहते जंगल की आग पर काबू पाया जा सके।