आदमखोर बाघ के चक्कर में पिट गये वनकर्मी, ग्रामीणों ने कर दी जूतम पैजार
रामनगर वन प्रभाग के तहत ओखलढुंगा गांव में कई दिनों से बाघ का खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों ने 15 दिन पहले वन विभाग के कर्मचारियों को शिकायत की थी कि बाघ गांव की ओर बढ़ रहा है, उसने यहां एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया है। लेकिन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत को अनसुना कर दिया। और बीते दिनों बाघ ने गांव की एम महिला की जान ले ले।
महिला की मौत के बाद वन कर्मी गांव में पिजरा लेकर पहुंचे जिससे ग्रामीण खासे नाराज हो गये। ग्रामीणों को आरोप है कि अगर विभाग समय रहते बाघ को पकड़ने की तैयारी करता तो शायद महिला बच सकती थी।
इसी गुस्से में ग्रमीणों ने वनकर्मियों में जमकर पिटाई कर दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इधर डीएफओ रामनगर ने इस मामले में मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर कानूनी कार्यवाई की भी बात कही है।