वन विभाग के घर तक पहुंची जंगल की आग, नई टिहरी में भीषण आग
नई टिहरी के जंगलों में लगी आग इतनी विकराल हो गई कि इसने पहली बार वन महकमे को एहसास करा दिया कि पिछले तीन महीनों से उत्तराखंड में हालात कितने कठिन हो चुके है।
जंगल में लगी ये आग देखते ही देखते आवासीय क्षेत्र तक पहुंच गई। चारों ओर धुआं छा गया। हालत इतने विकराल हो गये कि कि जंगल की आग वन विभाग के कूस्टेशन तक पहुंच गई। इतना ही नहीं जंगल की आग ने डीएफओ टिहरी के आवास पर भी दस्तक दे दी। आग का ये कहर यहीं नहीं रूका इसके बाद आग जिला न्यायालय के समीप पहुंच गई। कुछ ही देर बाद खतरा एसएसपी आवास को भी पहुंचने लगा। नई टिहरी के पिकनिक स्पॉट के समीप बने वन विभाग के वन चेतना केंद्र का ग्लास हाउस तो जंगल की आग में जलकर स्वाहा हो गया।
इस बीच वन कर्मी, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाले हुआ था, घंटों की मशक्कत के बाद आखिर कार आग को आवासीय क्षेत्र में घुसने से रोका गया, मगर इस बीच जंगल पूरी तरह से राख हो गया।
इस साल अब तक वनाग्नि की 1,144 घटनाओं में 1,574 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और छह लोगों की जान जा चुकी है।