Tuesday, March 25, 2025
राष्ट्रीय

महंगा होने जा रहा है आटा, 7 फीसदी और बढ़ेंगे दाम

अब थाली की रोटी होगी महंगी… पहले ही 7 फीसदी बढ़ चुके हैं दाम आने वाले दिनों 7 फीसदी और महंगा होगा आटा…. भारत में आटे का स्टॉक खत्म होने की कगार पर….
लोकसभा चुनाव निपटते ही देश की जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगने जा रहा है। इस बार महंगाई की मार सीधे लोगों की थाली पर पड़ा है। आने वाले दिनों में आटे के दाम आसमान छूने जा रहे हैं।
गेहूं एक साल में 8 फीसदी महंगा हुआ है। पिछले 15 दिन में ही कीमतें 7 फीसदी बढ़ चुकी हैं, जो अगले 15 दिन में 7 फीसदी और बढ़ सकती हैं। दरअसल, गेहूं के सरकारी भंडारों में हर वक्त तीन महीने का स्टॉक यानी करीब 138 लाख टन होना चाहिए। मगर इस बार खरीद सत्र शुरू होने से पहले ये सिर्फ 75 लाख टन था। इससे पहले 2007-08 में 58 लाख टन रहा था यानी अभी ये 16 साल के न्यूनतम स्तर पर है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से दुनिया में गेहूं का सरकारी स्टॉक भी घटता जा रहा है। हालांकि, सरकार अभी तक कुल 264 लाख टन गेहूं खरीद चुकी है, लेकिन सरकारी लक्ष्य 372 लाख टन का है। यानी भारत को अभी और विदेशों से गेहूं खरीदना होगा।
सरकार के लिये देश के बीपीएल परिवारों के लिये ‘मुफ्त अनाज योजना’ को पूरा करने की चुनौती बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *