खटीमा में बाढ़ से मची चौतरफा तबाही, सड़कों में बहने लगी नदियां
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बारिश के पानी ने चौतरफा तबाही मचा दी है। सबसे बुरे हाल टनकपुर, बनबसा और खटीमा के हैं। यहां नाले उफान पर हैं और अब तक दर्जनों गांव पानी में डूब चुके हैं।
खटीमा शहर में भी बाढ़ के पानी ने मुसीबत बढ़ा दी है। यहां रोडवेज बस स्टेशन के पास मुख्य चौराहा पानी से लबालब हो चुका है। इसके आलावा शहर की तमाम सड़कें भी पानी में डूब चुकी हैं। खटीमा शहर के लगभग 80 फीसदी इलाकों में बिजली और पानी का संकट भी खड़ा हो गया है।
इस बीच हल्दी गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इस दौरान घर का सामान निकालने के दौरान दो युवक पानी में डूब गये और उनकी मौत हो गई।
सारदा नदी में आई बाढ़ का असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है। पीलीभीत में भी कई गांव बाढ़ की जद में हैं।
इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा पहुंच गये हैं। इस दौरान सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया है।
प्रशासन ने खटीमा में अगले आदेश तक स्कूल, कालेज बंद करने के आदेश दिये हैं।