Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

झंडे जी का आरोहण शुरु, देहरादून में उमड़ा आस्था का सैलाब

देहरादून में हर साल आयोजित होने वाला झंडे जी मेला आज से शुरु हो गया है. परंपरा के मुताबिक इस बार श्री झंडे जी के ध्वजदंड को बदला जाएगा। उधर, मंगलवार को श्री दरबार साहिब में पूर्वी संगत की विदाई हुई। इससे पहले श्रीमहंत ने संगत को गुरु मंत्र दिया। बता दें कि श्री दरबार साहिब में सुबह सात बजे से श्री झंडे जी के आरोहण की प्रकिया शुरू हो गई है।

यहां पहले श्री झंडे जी को उतारा गया। इसके बाद दोपहर में दो से चार बजे तक श्रीमहंत की अगुवाई में आरोहण होगा। हर साल इस पल के साक्षी बनने के लिए देश विदेश के हजारों संगत पहुंचती है। वहीं दून में आज संगत भक्ति में डूबी हुई है।

बता दें कि सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय के बड़े पुत्र श्री गुरु राम राय महाराज ने देहरादून को अपनी तपस्थली चुना और दरबार साहिब में लोक कल्याण के लिए विशाल झंडा लगाकर श्रद्धालुओं को ध्वज से आशीर्वाद लेने का संदेश दिया था। होली के पांचवें दिन चैत्रवदी पंचमी को श्री गुरु राम राय महाराज के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन से झंडा मेला का आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *