बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हुये भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले तीनों लोग मुम्बई के रहने वाले वाले हैं जो बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिये उत्तराखण्ड पहुंचे थे। हादसा आज सुबह ब्रहमपुरी के पास हुआ। जब एक टैक्सी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वाहन में छह लोग सवार थे। जोकि हरिद्वार से बदरीनाथ की ओर जा रहे थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं। जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में घायल हुआ ड्राइवर ऊखीमठ का रहने वाला है उसने बताया कि वह आज सुबह हरिद्वार टैक्सी स्टैंड से बदरीनाथ धाम के लिये निकला था। टैक्सी में मुंबई के रहने वाले पांच दोस्त सवार थे। वो बदरीनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे लेकिन ब्रहमपुरी के पास अचानक टैक्सी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।