उत्तराखंड में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बदरी-केदार के पहाड़ सफेद बर्फ से हुये लकदक
उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में इस सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद ने केवल पहाड़ सफेद बर्फ की चादर में ढक गये दिखाई दिये बल्कि यहां मौसम भी बेहद सर्द हो गया है।
इस बीच बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है।
केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम की नजदीकि मेरु-सुमेरु पर्वत की चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ है। बर्फबारी के बाद केदारघाटी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके चलते बद्रीनाथ धाम में भी ठंड बढ़ गई है।
बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है। लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपने तेवर दिखा रहा है। लगातार बारिश हो रही है और उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद मौसम भी सर्द हो गया है।