Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

सावन का पहला सोमवार आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में सावन माह का खास महत्व माना जाता है। इस पावन महीने में देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है। 18 जुलाई यानी आज सावन का पहला सोमवार है। सावन का महीना ध्यान और तपस्या के लिए उत्तम होता है। मान्यता के अनुसार अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा की जाय तो किसी भी समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। ये पावन माह 14 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक रहेगा। हिन्‍दू धर्म में मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है और अगर इस पूरे महीने शिव की आराधना की जाए, तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन के पहले सोमवार भगवान शिव की पूजा के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।  सुबह 04 बजे से लेकर 04:54 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहा। वहीं दोपहर 12 बजे से लेकर 12:55 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। फिर दोपहर 2:45 से 3:40 तक विजय मुहूर्त रहने वाला है। सावन के माह में भगवन शिव को प्रसन्न करने ले लिए उन्हें  बेलपत्र, आंकड़ा, धतूरा, भांग, कर्पूर, दूध, चावल, चंदन, भस्म, चढ़ाया जाता है। माना जाता है कि ये सभी सामग्री उनकी प्रिय है।

ऐसे करें भगवान शिव की पूजा अर्चना : सावन के पहले सोमवार को शुभ माना जाता है ऐसे में भगवान् की पूजा अर्चना करने के लिए अपने घर से ही जल से भरा हुआ पात्र लेकर निकले। मंदिर जाकर जल या दूध अर्पित करें। वहीं शिव मंत्र का 108 बार जाप करें। शाम के वक्त भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें और उनकी आरती करें। इस समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं। इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें. शिव जी से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *