Friday, January 24, 2025
उत्तराखंडस्पेशल

लोकसभा के बाद पहला उप चुनाव, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है। जिन राज्यों में उपचुनाव हैं उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है।
इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिये ये उप चुनाव बेहद अहम है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद ये पहला मौका है जब राजनीतिक दल एक बार फिर जनता की अदालत के समक्ष खड़े हैं।
उत्तराखंड की बात करें तो राज्य में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट में वोटिंग जारी है। इस दौरान बदरीनाथ में लोग सुबह-सुबह मतदान के लिये निकले मगर उत्साह जरा कम दिखाई दिया। वहीं मंगलौर में सुबह से पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखीं गई।
देशभर की इन सभी 13 विधानसभा सीटों के लिये मतगणना आगामी 13 जुलाई को होगी। देखना दिलचस्प होगा कि केन्द्र में एनडीए की सरकार गठन के बाद जनता किसके पक्ष में अपना जनादेश देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *