कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पहला जत्था रवाना, टनकपुर से सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी
कैलाश मानसरोवर की जो यात्रा अब तक हल्द्वानी के काठकोदाम से अल्मोड़ा होते हुये पिथौरागढ़ के धारचूला पहुंचती थी, वो अब टनकपुर से चम्पावत होते हुये पिथौरागढ़ पहुंचेगी।
आज कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था टनकपुर से पिथौरागढ़ को रवाना हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव की ओर रवाना किया।
वहीं वापसी में देश भर से आए यात्रियों को मानस खंड कॉरिडोर के तहत कुमाऊं के पाताल भुवनेश्वर, चौकोड़ी, जागेश्वर धाम, कैंची धाम के दर्शन कराए जाने की योजना है। मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे में 45 श्रद्धालु शामिल हैं।
आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हुई है, जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, बूंदी, गूंजी होते हुये चीन सीमा में प्रवेश करती है, जिसमें अधिकांश हिस्सा यात्रियों को पैदल पूरा करना होता है।