हेमकुंड साहिब यात्रा का पहला जत्था रवाना, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिये आज ऋषिकेश से यात्रा का पहला जत्था रवाना हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जत्थे को रवाना किया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर सिख श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. उत्तराखंड प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रास्तों की सफाई, चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल, और ठहरने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है. यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
हेमकुंड साहिब, समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह सिख धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. श्रद्धालुओं को गोविंदघाट से घांघरिया तक पैदल या हेली सेवा के जरिए यात्रा करनी होती है. मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल कैंप, ऑक्सीजन सुविधा, और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं.