विधायक उमेश कुमार के दफ्तर में की गई फायरिंग, देर रात पिस्टल लेकर पहुंचा नकाबपोश
खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। जहां एक अज्ञात नकाबपोश ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस घटना का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो में देखा जा सकते हैं कि इस शख्स ने कार्यालय पर लगे होर्डिंग पर उमेश कुमार के फोटो पर फायरिंग की गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें पुलिस विधायक के कार्यालय पर फायर करने वाले शख्स की वीडियो मिला। इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ने नकाब पहना हुआ था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को विधायक के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने समर्थकों के साथ जाकर फायरिंग की थी। वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच कानूनी लड़ाई भी चल रही है।