देहरादून में परीक्षा घोटालों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। अब छात्रों के आक्रोश की आग देहरादून से निकल कर पूरे प्रदेश में फैल गई है। उधमसिंह नगर में बाजपुर के भगत सिंह चौक पर भारी संख्या में जुटे छात्रों ने प्रदर्शन किया। वहीं, जोशीमठ में भी छात्र सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। देहरादून में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले में ऋषिकेश में भी स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं। ऋषिकेश के युवाओं ने नगर निगम से तहसील तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देकर इस बात का एहसास कराया कि आप भलेही बेरोजगार युवाओं पर लाठी भांचे लेकिन युवा आपको फूल ही देंगे।
इधर देहरादून में बेरोजगार युवाओं का तीसरे दिन आंदोलन जारी रहा है और युवा शहीद स्थल पर डटे रहे। इस दौरान युवाओं को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत धरना स्थल पर बेहोश हो गये। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल सुविधा दी गई। दूसरी ओर प्रदेशभर में युवाओं पर हुये अत्याचार के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त आक्रोश देखा गया है। तमाम विपक्षी दलों ने भी सड़कों पर उतरकर युवाओं के समर्थन में धरना-प्रदर्शन और सरकार का पुतला दहन किया। अल्मोड़ा में छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस, आप, यूकेडी समेत सामाजिक संगठनों ने परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। खटीमा में भी युवाओं परीक्षा धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर देहरादून की सड़कों पर हुई पुलिसिया कार्यवाई का विरोध किया। इधर उत्तरकाशी, श्रीनगर में भी बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे और उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट की।