उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों आग के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जलते जंगलों के साथ वन संपति को भी बड़ा नुकशान हो रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व में पिछले कई दिनों से धधक रहे जंगल वन कर्मियों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। इस कड़ी में सावधानी के तौर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें धधकती आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ से मदद मांगी गई है। इसके साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को आग बुझाने में सहयोग का भरोसा दिलाया है। मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों पर कई दिनों से आग ने विकराल रूप लिया हुआ है। जबकि पार्क कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहें हैं लेकिन पहाड़ों में सूखी घास और तेज हवाओं, आंधी के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
फिलहाल राजाजी टाइगर रिजर्व में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने 30 कर्मी भेजे हैं। भीषण गर्मी में जंगल के पेड़-पौधे सूखे रहते हैं, जिससे देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लेती है। सभी वन क्षेत्राधिकारियों को बराबर जंगल में ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है। आग से वन विभाग को ज्यादा हानि ना पहुंचे, इसलिए एसडीआरएफ से मदद की मांग की गई है।