कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में लगी आग, रस्सियों के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरे छात्र
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। इस इमारत में कोचिंग सेंटर संचालित होता है और जब आग लगी तो छात्र-छात्राएं यहां मौजूद थे। जैसे ही आग लगी पूरे कोचिंग सेंटर में भयंकर धुआं फैल गया। इस दौरान छात्रों को सांस लेने में दिक्कतें हुई और जान बचाने के लिये वो खिड़की के सहारे बाहर निकलने लगे। इसके बाद छात्र रस्सी के सहारे से नीचे उतरने लगे। इन तस्वीरों को देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो गये।
रस्सी से नीचे उतरने के दौरान ही एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और एक घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया है। गनीमत रही कि यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किंट के चलते ये आग लगी थी।