सेलाकुई में फार्मा कंपनी में लगी आग, 9 लोग झुलसे, ग्राफिक एरा हॉस्टिल में कराया गया भर्ती
विकासनगर के सेलाकुई में सिलेंडर लीक होने के चलते फार्मा सिटी में मौजूद हैवा फार्मा कंपनी में आग लग गई।
अचानक हुये इस हादसे के चलते फैक्ट्री मौजूद 9 लोग झुलस गये। और यहां अफरा-तफरी मच गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मगर तब तक 9 लोग झुलस चुके थे। घायलों को नजदीकि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा, एलपीजी प्यूरीफिकेशन एंड चेंजर सेक्शन के मनी फोर्ड सिस्टम गैस सप्लाई के एक कनेक्शन होने के चलते ये हादसा हुआ। गैर लीक हुई और अचानक आग लग गई।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और अग्निशमन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल आग लगने के नुकसान की जांच की जा रही है।