Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडखेल जगतराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

शटलर लक्ष्य सेन और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज, उम्र में हेराफेरी का आरोप

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी शटलर लक्ष्य सेन पर उम्र का गलत विवरण देने का आरोप लगा है। दरअसल स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के खिलाफ गुरुवार देर रात बेंगलुरु में उम्र में धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। एफआईआर में नामित लोगों में लक्ष्य, उनके कोच विमल कुमार, उनके पिता धीरेंद्र सेन, उनके भाई चिराग और मां निर्मला सेन के नाम शामिल हैं। चिराग खुद बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और धीरेंद्र भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आरोप है कि कोच विमल ने 2010 में लक्ष्य के माता-पिता के साथ मिलकर एक जन्म प्रमाण पत्र बनाया, जिसमें लक्ष्य के उम्र में हेराफेरी की गई । इससे वह आयु-समूह टूर्नामेंट में भाग लेने में सक्षम हो गए। उनके पिता धीरेंद्र कुमार, भाई चिराग, मां निर्मला और कोच विमल कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी (धारा-420), जालसाजी (468), जाली दस्तावेज को असली बताकर इस्तेमाल करना (471) और समान आशय के अनेक व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य (34) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बुधवार को ही लक्ष्य सेन को अर्जुन अर्वाड से सम्मानित किया गया था।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आयु वर्ग के मुकाबलों में मैच और टूर्नामेंट जीतकर लक्ष्य और चिराग को सरकार के माध्यम से लाभ मिला, जिससे सरकार के साथ धोखाधड़ी हुई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लक्ष्य को बुधवार को राष्ट्रपति भवन में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। वह वर्तमान में नंबर 6 पर दुनिया में सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय पुरुष एकल शटलर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *