फिल्म आरआरआर ने रचा इतिहास, पहली बार भारत के किसी गाने ने जीता ऑस्कर, लॉस एंजलिस में ‘नाटू-नाटू’ की धूम
जिस घड़ी का इंतजार पूरा भारत कर रहा था, आखिरकार आज वो घड़ी सामने आई और झूम उठा पूरा हिन्दूस्तान। जी हां फिल्म आरआरआर ने अपना डंका बजाते हुये प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड में धूम मचा दी है। ट्रिपल आर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। इस गाने को इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। लॉस एंजलिस में 95वें ऑस्कर अवार्ड समारोह भारत के लिये दोहरी खुशी लेकर आया है। पहली खुशखबरी है भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पहली बार ये अवार्ड जीतना और दूसरी वजह है ट्रिपल आर का ‘नाटू-नाटू’ गाना। इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला है। दिलचस्प बात ये है कि एस राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने को जिस कैटेगरी में अवार्ड मिला है, उसमें भारतीय प्रोडक्शन को पहली बार जगह मिली है। इस गाने के कम्पोजर एमएम कीरवानी है। ऑस्कर्स के दौरान भी इस गाने पर एक लाइव पर्फॉर्मेंस हुई। गाना शुरू होते ही वहां बैठे स्टार्स झूम उठे और खड़े होकर तालियां बजाने लगे।
इसके साथ ही भारतीय फिल्म, भारतीय संगीत के इतिहास में वो हासिल हुआ जो आज तक कभी नहीं हुआ। नाटू नाटू गाने को जैसे ही ऑस्कर अवार्ड की घोषणा हुई पूरा भारत खुशी से झूम उठा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर प्रियंका गांधी, तमाम राजनीतक हस्तियों समेत फिल्म इंड्रस्ट्री के लोगों ने बधाइयों का तांता लगा दिया।