Friday, April 19, 2024
fifa world cup 2022अंतरराष्ट्रीय

फीफा वर्ल्ड कप 2022 : जानिए आज के चार महत्वपूर्ण मुकाबले

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज चार बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। सभी मैच (2-2) ग्रुप-सी और ग्रुप-डी से होने वाले हैं। वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी आज मैदान में दिखने वाले हैं। इनके अलावा मुकाबला भारत समय के अनुसार कब और किस टीम के साथ होने वाला है आइये जानते है।

  • पहला मैच अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 30 बजे से लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम लुसैल में है। फुटबॉल जगत में सबसे चहेते अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी की सबसे ज्यादा फैंस है। ऐसे में आज उन्हें ग्राउंड में देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग लुसैल स्टेडियम पहुचेगें।

  • इसके बाद आज का दूसरा मैच ग्रुप-डी में डेनमार्क और ट्यूनीशिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 30 बजे से होगा, जो एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में डेनमार्क को देखने के लिए फैंस बड़े उत्सुक होने वाले है। डेनमार्क ने पिछले साल यूरो कप का सेमीफाइनल खेला था।

  • तीसरा मैच भी ग्रुप-सी में ही खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 30 बजे से स्टेडियम 974 में खेला जाएगा। इस मैच में मैक्सिको टीम और पोलैंड आमने सामने होगें

  • चौथा मैच ग्रुप-डी में फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच अल जानौब स्टेडियम में भारतीय समयानुसार देर रात 30 बजे से खेला जाएगा। पिछली बार 2018 में जब फ्रांस ने खिताब जीता था, तब एम्बाप्पे ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *