बार सील करने के मामले में 2 अफसर आमने-सामने,डीएम ने किया सील तो आबकारी आयुक्त ने किया बहाल
देहरादून में एक शराब की दुकान के लिए दो अफसरों में ठन गई है. बार के लाइसेंस के निलंबन को लेकर दोनों ही अफसर आमने सामने आ गए है. एक ने बार को सील किया तो दूसरे ने बहाल कर दिया. डीएम सविन बंसल ने जिस शराब की दुकान का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित करने का आदेश दिया, उसी दुकान के निलंबन पर स्टे देकर आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए।
दरसल देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने रोमियो लेन और सर्किल बार में शनिवार को छापा मारने के दौरान देर रात तक शराब और हुक्का परोसा जाना पकड़ा था. दोनों बार रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के बाद भी डीजे चलाया जा रहा था. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार दोनों बार और रेस्टोरेंट के संबंध में स्थानीय निवासियों की ओर से अलग-अलग माध्यमों से लंबे समय से शिकायत की जा रही थी. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने दोनों रेस्टोरेंट और बार को डीएम के आदेश पर सील कर उनका लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था. लेकिन बार की अपील पर आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने उसे फिर से बहाल कर दिया है.