रेत में फंसी करोड़ों की फरारी, आखिर में काम आया देसी जुगाड़, बैलगाड़ी ने खींच कर बाहर निकाला
मुंबई का रेवदंडा बीच की रेत में फंसी करोड़ों की फरारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प ये है कि रेत में फंसी इस गाड़ी को देसी जुगाड़ यानी बैलगाड़ी की मदद से बाहर निकाला जा सका।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच की रेत में फरारी फंसी और उसे एक बैलगाड़ी से रस्सी की मदद से बांधा गया है। इसके बाद बैलों के जोर से फरारी को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई। और कुछ देर बाद बैलगाड़ी ने फरारी को बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि मुंबई में दो टूरिस्ट फेरारी कार से अलीबाग घूमने आए थे, इस दौरान उनकी कार रेवदंडा बीच पर रेत में फंस गई। इसी समय एक शख्स वहां बैलगाड़ी चला रहा था जिसने फेरारी को बैलगाड़ी से बांधा और बाहर निकाला। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग करोड़ों की फरारी और उसके मालिक की जमकर टांग खींच रहे हैं।