जून की गर्मी में सर्दी का एहसास पहाड़ों में गिरा तापमान, बे मौसम गिरने लगी बर्फ
जून के महीने में बर्फ का नजारा केवल सपना हो सकता था मगर अब ये हकीकत बन गया है. जी हाँ इस बार मौसम का अंदाज पूरी तरह बदला हुआ है. मैदानी इलाकों में समय से पहले बारिश होने से मानो ठंड लौट आई हो. तो पहाड़ों में हालात कुछ ऐसे हैं कि बर्फबारी होने लगी. ये तस्वीरें हेमकुण्ड साहिब की हैं जहां जून के महीने में जमकर बर्फबारी हुई है. हेमकुण्ड साहिब की यात्रा चल रही है और इस वक्त तो यहां पिछले जाड़ों की बर्फ नहीं पिघली और फिर बर्फ बारी होने लगी है.बीते दिन जून माह में बर्फ का अंदाजा किसी भी तीर्थयात्री को नहीं था। और अचानक यहां बर्फ बारी होने लगी.
इस बार मौसम के बदले अंदाज ने मैदानों तक में गर्मी का एहसास नहीं होने दिया है, जबकि मानसून दरवाजे पर आ खड़ा हुआ है.
उत्तराखंड में प्री मानसून की बारिश अभी से होने लगी है. इससे लोगों को गर्मी से तो जरूर राहत मिली है लेकिन मौसम का बदला चक्र पर्यावरण प्रेमियों के लिए चिंता का सबब भी बना हुआ है.