Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

रातों रात खरबोपति बन गया किसान, रकम की संख्या इतनी बड़ी कि कैलकुलेटर भी पड़ गया कम

जरा इस संख्या की गणना कीजिए, 1001356000001395421002356000039542
इकाई, दहाही, सैकड़ा, हजार, लाख, दस लाख कहां तक करेंगे, पूरे एक हजार खरब से ज्यादा का आंकड़ा है और ये आंकड़ा उस रकम का है जो हाथरस के एक किसान के खाते में आ गई।
जी हां यूपी के हाथरस निवासी अजीत सिंह एक सामान्य किसान हैं। मगर बीते दिनों एक दिन अचानक उनके खाते में खरबों रूपया आ गया। उनके बैंक खाते में अचानक दस नील यानी एक हजार खरब से ज्यादा की रकम जमा हो गई। जिसे देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस और बैंक को इस बात की शिकायत की। जांच के बाद बैंक ने तत्काल उनका खाता फ्रीज कर दिया।
अजीत सिंह का कहना है कि पहले उनके खाते से 1800 रुपये कट गये थे। जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक से की थी और वो लागातार अपना बैलेंस चैक कर रहे थे। तभी अचानक उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें उनके खाते में पैसे जमा होने की सूचना मिली मगर रकम के अंक इतने ज्यादा थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया।
हालांकि अजीत सिंह ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल को भी दे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *