Saturday, April 20, 2024
फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री

मशहूर सिंगर केके का निधन, कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आया था हार्ट अटैक

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ, केके अब नहीं रहे। 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बीती शाम कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद वो होटल लौट आए और गिर गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल पैदा हो गया है।

तड़प-तड़प’ कर गाने से केके का नाम हिंदुस्तान के हर शख्स के दिल-ओ-दिमाग में छा गया। इसके बाद ‘तू जो मिला’, ‘दिल इबादत’, ‘लबों को’ जैसे गाने गाकर केके लोगों के दिलों में छा गए। मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ के गाने न सिर्फ हर दिल अजीज हैं, बल्कि हर किसी को सुकून भी देते हैं। वही, केके अब हमें अलविदा कह गए हैं। कोलकाता में मंगलवार (31 मई) को कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉलीवुड उनकी आवाज और गानों को कभी भुला नहीं पाएगा। केके के निधन पर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत दुनिया भर के संगीत प्रेमियों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है, जिसने सभी वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *