Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

जानवरों की चर्बी से बनाया जा रहा है नकली घी, कहीं आपकी थाली तक तो नहीं पहुंच गया

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में थाना पुलभट्टा पुलिस को जानवरों की चर्बी पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिरोली कलां से एक गोदाम के अंदर से भारी मात्रा में जानवरों की चर्बी से बना नकली घी भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने वाहन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ऊधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड-18 सिरौली कला स्थित एक गोदाम से जानवरों के चर्बी से बने नकली घी को पिकअप वाहन के अंदर भर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में इकबाल, नईम कुरैशी निवासी किच्छा और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी यासीन मलिक, मोहम्मद आलम को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने थाना पुलभट्टा में किया। खुलासे के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के चलते पुलिस काफी एक्टिव मोड में है और पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना पुलभट्टा जनवरो की चर्बी से बने नकली घी को बरामद किया। आरोपी दरउ, कल्याणपुर, टांढा, चारबीघा, सिरौलीकलां आदि स्थानों पर चर्बी को गलाकर बेचते थे और नामी-गिरामी फैक्ट्रियों को 1000 हजार रुपये के हिसाब से बेचते हैं। माल का वजन लगभग 3 कुंतल से ज़्यादा है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 5 हजार रुपये के करीब आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *