Wednesday, June 25, 2025
उत्तराखंड

फर्जी को-ऑपरेटिव सोसायटी सनसनीखेज खुलासा, आम जनता से हड़प लिये 189 करोड़

उत्तराखंड में के पौड़ी में एक फर्जी को-ऑपरेटिव सोसायटी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड ट्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी (एलयूसीसी) ने आम लोगों के 189 करोड़ हड़प लिये।
सोसायटी ने अपनी शाखाओं के मैनेजरों, एजेंटों को अच्छा कारोबार करने के लिए विदेश घुमाया, लग्जरी गाड़ियां और फ्लैट गिफ्ट में दिये। एक स्थानीय महिला कि शिकायत पर जब पौड़ी पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला इस सोसायटी ने अब तक लोगों से 189 करोड़ रूपया लूट कर ठिकाने लगा दिया है। इतना ही नहीं सोसायटी के माध्यम से पैसा हवाला के जरिये विदेशों को भी भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में सोसायटी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों के पास से फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक एलयूसीसी में निवेश के लिए आरडी और एफडी कराई जाती थी। सोसायटी के नियंत्रक जहां भी नई शाखा खोलते तो स्थानीय लोगों को ही मैनेजर सहित अन्य पदों पर तैनाती देते थे। सोसायटी में निवेश के लिए एजेंट भी स्थानीय ही रखे जाते हैं।
सोसायटी में निवेश के फायदे गिनाते हुए बताया जाता था कि विदेश में गोल्ड, ऑयल, रिफाइनरी में पैसा लागने पर उनका पैसा कुछ ही सालों में दो गुना से अधिक हो जाएगा।
पुलिस ने ये भी बताया कि 2016 में समीर अग्रवाल ने एक संस्था की स्थापना की थी। जिसमें 6 सोसायटी गठित की थी। इनमें एलयूसीसी का कार्य क्षेत्र उत्तराखंड, हरियाणा व यूपी रखा। एलजेसीसी सोसायटी को मध्य प्रदेश, एसएसवी को महाराष्ट्र, एसएस को गुजरात और राजस्थान, फॉर ह्यूमन को बिहार-हरियाणा और विश्वास सोसायटी को पंजाब का कार्यक्षेत्र दिया गया।
इसके बाद पूरे देश में इन सोसायटियों ने आम लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पी और उन्हें कंगाल कर दिया।
पुलिस इस मामले की अग्रिम जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि जब मामला पूरा खुलेगा तो ये कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *