विधानसभा में फर्जी नियुक्ति, डीडीओ की डिग्री पर खड़े हुये सवाल
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने विधानसभा में डीडीओ के पद पर तैनात अधिकारी की नियुक्ति पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का आरोप है कि विधानसभा के डीडीओ की नियुक्ति फर्जी है, उनके हाईस्कूल और 12वीं के प्रमाण पत्र गलत है। उन्होंने यूपी के जिस विश्वविद्यालय से शैक्षिक प्रमाण पत्र लेने की बात कही है, उस पर पहले भी कई जांच बैठ चुकी हैं और उत्तराखंड में उसी विश्वविद्यालय से पढ़े एक शिक्षक की नौकरी जा चुकी है। ऐसे में उन्होंने विधासभा अध्यक्ष से मांग की है कि उक्त डीडीओ को बर्खास्त किया जाना चाहिए।