आईएमए पासिंग आउट परेड में दिखा जांबाज अफसरों का जोश, सेना को मिले 456 सैन्य अधिकारी
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। अंतिम पग पार करते ही 456 जेंटलमैन कैडेट्स आज भारतीय सेना में बतौर सैन्य अधिकारी शामिल हो गये।
पासिंग आउट परेड के बाद पीपिंग और ओथ सेरेमनी के बाद ये जांबाज सैन्य अधिकारी भारतीय सेनाओं में अपनी सेवा देने के लिये तैयार हैं।
अकादमी से आज 35 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुये हैं, जो आईएमए के पुरानी परंपरा के तहत भारत के मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स हैं।
इस बार पास आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के तौर पर नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज शामिल हुये। उन्होंने सुबह पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
इस मौके पर जेंटलमैन कैडेट प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। जतिन कुमार को रजत और स्वार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जबकि मयंक ध्यानी को कांस्य और प्रवीन कुमार को बांग्लादेश पदक से नवाजा गया।