सेमीफाइनल में अपनी टिकट पक्की करने के लिए आज इंग्लैंड का होगा श्रीलंका से मैच
आज अपनी सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए इंग्लैंड को श्रीलंका से जीतना बेहद ही जरुरी है। शानदार लय में चल रही इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में ग्रुप एक के मुकाबले के लिए सोमवार को जब श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। इंग्लैंड टीम के लिए पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे है, कि उनका फाइनल में जाना पक्का है। ऐसा इसलिए है क्यूंकि इंग्लैंड का प्रदर्शन शुरआत से ही काफी अच्छा रहा हैं । इससे पहले भी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत पाकर इंग्लैंड ने रिकॉर्ड बना लिया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की नेतृत्वा में टीम अपनी सभी कमजोर कड़ियों को ध्यान में रखते हुए यहां तक पहुंची है। उनके पास टीम के खिलाड़ियों का विकल्प भी है इससे कहना मुश्किल नहीं होगा की इंग्लैंड को जीत की लय बरकरार करने के लिए ज्यादा कठनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।