हरिद्वार में गौतस्कर अमरूद लौटे का एनकाउंटर, बदमाश और पुलिस के बीच चली तबाड़तोड़ गोलियां
हरिद्वार पुलिस ने गौतस्कर अमरूद उर्फ लौटे को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भगवानपुर के हसनपुर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा करने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। और वो नदी की तरफ मोटरसाइकिल लेकर भगाने लगा। जब पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घेर लेने पर आत्म सरेंडर के लिये कहा गया तो तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश कोक तत्काल रूड़की स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया है।
गौतस्कर बदमाश का नाम इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा है। जोकि भगवानपुर का ही रहने वाला है। बदमाश के सर पर 10 हजार का इनाम भी थी। जो लंबे समय से इलाके में गौतस्करी का काम कर रहा था। लौटे का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।