देहरादून के प्रेमनगर टी स्टेट में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली
बीती देर रात प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। बताया जा रहा है कि बदमाशों को लेकर मिली एक सूचना के बाद पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी टी स्टेट चेकिंग प्वाइंट पर एक बदमाश टकरा गया। पुलिस ने जैसे ही उसका वाहन रोका उसने फायरिंग करते हुये भागने की कोशिश की, जवाबी कार्यवाई में बदमाश घायल हो गया, उसके दाहिने पैर में गोली लग गई।
इसके बाद पुलिस घायल अवस्था में उसे हिरासत में लिया और अस्पताल में भर्ती करा दिया है। 23 वर्षीय घायल बदमाश का नाम अनुभव त्रिपाठी है जो सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि घायल बदमाश किसी गिरोह का सदस्य है और ये गिरोह यहां किसी वारदात को अंजाम देने की फिराख में था, पुलिस घायल आरोपी से फिलहाल पूछताछ कर रही है।