उत्तराखंड के 1500 गेस्ट टीचरों का रोजगार खत्म होने की कगार पर, एलटी कैडर में चयनित शिक्षक लेंगे जगह तो छोड़नी होगी नौकरी
उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों में तैनात करीब 15 सौ अतिथि शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है। जल्द ही शिक्षा विभाग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 1554 एलटी कैडर शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है। स्थायी शिक्षक की तैनाती पर स्कूल में पूर्व से तैनात अस्थायी शिक्षकों को हटाने का प्रावधान है। लिहाजा शिक्षा विभाग उन गेस्ट टीचरों की सेवा समाप्त करने की तैयारी में हैं जहां नये एलटी शिक्षक तैनाती लेंगे।
इस वक्त लिखित परीक्षा के आधार पर विषय वार 13 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की जा रही है। जिसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे।
आपको बता दें कि राज्य में अतिथि शिक्षक एलटी और प्रवक्ता कैडर में सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने इन अतिथि शिक्षकों की तैनाती राज्य के दुर्गम और अतिदुर्गम इलाकों में की है। अब स्थायी शिक्षकों की तैनाती होगी तो इन्हें बाहर जाना होगा।
इस संकट के बाद अतिथि शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि स्थाई शिक्षकों को तैनाती उन स्कूलों में की जाए जहां पहले से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं।