Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

देहरादून हादसे में घायल सिद्धेश अग्रवाल के पिता की भावुक अपील, सोशल मीडिया में चल रही अनर्गल दावों, खबरों से आहत

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुये भयानक सड़क हादसे में घायल हुआ सिद्धेश  अग्रवाल अभी भी अस्पताल में जिंदगी के लिये लड़ाई लड़ रहा है।
सिद्वेश का इस वक्त देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लेकिन इस बीच मीडिया में हादसे को लेकर चल रही तमाम तरह के अनर्गल खबरों से सिद्वेश का परिवार बेहद आहत है।
सिद्वेश के पिता विपिन अग्रवाल ने जय भारत टीवी पर लोगों के नाम अपना संदेश दिया है। उन्होंने इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुये कहा है कि ये असीम दुख की घड़ी है। वो लोगों से अपील करते हैं कि इस हादसे जुड़ी कोई भी अनर्गल बातें सोशल मीडिया में न की जाएं।
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। मसलन तेज रफ्तार के चलते इनोवा का एक्सीडेंट हुआ। छात्र ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे थे। कोई कह रहा है कि बीएमडब्लू से रेस लगा रहे थे। जबकि पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में इनोवा कार सामान्य गति से गुजरती देखी गई है। पुलिस ने भी ऐसे तमाम दावों को फिलहाल खारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *