मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की मुनस्यारी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को मुनस्यारी से करीब 40 किमी दूर रालम गांव में उतारा गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त मिलम ग्लेशियर जा रहे थे इसी बीच मिलम में मौसम खराब हुआ तो हेलीकॉप्टर को घाटी की दूसरी ओर मुड़ना पड़ा और रालम गांव में हेलीकॉप्टर की इमजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। खबरों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त सुरक्षित हैं उनके साथ हेलीकॉप्टर में उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद हैं।
बताया ये भी जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त का ये चार दिन का कार्यक्रम था, जिसके तहत वो यहां ट्रेकिंग करने वाले थे। अब बताया जा रहा है कि वो आज शाम को मिलम के बयाज मुनस्यारी लौटेंगे जहां उनका रात्रि विश्राम होगा।