केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, फाटा के पास हाईवे पर करानी पड़ी लैंडिंग
रूद्रप्रयाग के फाटा स्थित बड़ासू में आज उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक हेलीकॉप्टर डगमगाता हुआ सीधे हाईवे पर आ गया। तकनीकि खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी में सड़क पर ही उतारना पड़ गया।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ की उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में केदारनाथ दर्षन को जा रहे पांच तीर्थ यात्री और एक पायलेट मौजूद था।
जैसे ही हेलीकॉप्टर से उंचाई पकड़ी वो हवा में डगमगाने लगा। हेलीकॉप्टर के पास वापस लौटने का टाइम नहीं था, ऐसे में बड़ी सूझबूझ के साथ पायलेट ने हेलीकॉप्टर को बड़ासू के पास हाईवे पर उतार दिया।
जैसी हेलीकॉप्टर यहां मंडारने लगा आस-पास मौजूद घरों में लोगों की सांसे अटक गई। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर की टेल भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलेट को चोटें आईं हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।