अमेरिका के कारोबारी एलन मस्क, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ के साथ ही द बोरिंग कंपनी के संस्थापक और ओपनएआई और न्यूरालिंक के कोफाउंडर बनने में कामयाब रहे हैं, जबकि सभी अपने दीर्घकालिक लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस बार एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है जिसमे भारत के समय अनुसार करीबन 5:33 बजे 4 आम लोगो को अंतरिक्ष में भेजा। नासा में स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से 9 राकेट की लॉन्चिंग हुई। इसके करीबन 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल से अलग हो गया।
आपको बता दे कि यह कैप्सूल 357 किलोमीटर की ऊचाई से पृथ्वी के कक्षा में तीन दिनों तक चक्कर लगाएगा। एलेन मस्क ने इतिहास में रच दिया है और इस लांच से इन्सान पहली बार इतनी ऊंचाई पर पहुंचने में कामियाब हुआ है। इस मिशन को इंस्पिरेशनल 4 नाम दिया गया है। इस मिशन का मकसद अमेरिका के सेट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए फंडिंग इकट्ठा करना है। मिशन के लीडर ऐसाकमैन इससे 20 करोड़ इकट्ठ करना चाहते है। उनका कहना है की इसकी आधी रकम वो खुद देंगे।