महंगाई की मार- उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली-पानी होगा महंगा, इतने बढ़ सकते हैं दाम
नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड की जनता को बड़ा झटका लगने जा रहा है। दअरसल राज्य में एक अप्रैल से बिजली और पानी महंगा होने जा रहा है। जिसमें घरेलू पेयजल उपभोक्ताओं के लिए 9 से 11 प्रतिशत की बढ़त होने जा रही है। वहीं कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए यह 15 फीसदी से अधिक भुगतान करना होगा। जिसके कारण प्रदेश में एक अप्रैल से 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई पूरी कर ली है। साथ ही विद्युत सलाहकार समिति की बैठक भी हो चुकी है। वहीं जल संस्थान की बात करें तो एक अप्रैल से राज्य में पेयजल की नई दरें लागू करता है। जहां हर महीने 14 रूपये से लेकर 25 रूपये तक की बढ़ोतरी होगी। जल संसथान तीन महीने में बिल जारी करता है इस को लेकर एक ही बिल में 42 से लेकर 75 रूपये तक का इजाफा होगा। जबकि शहरी क्षेत्रों में पानी के बिलों का निर्धारण हाउस टैक्स के आधार पर होता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिल नलों के आधार पर तय किया जाता है।