निर्वाचन ने किया ऐसा कारानाम 10 साल और 9 साल की बच्ची को बना दिया वोटर
उत्तराखंड में चल रहे निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग की काहिली चरम पर है। एक ओर राज्यभर में सैंकड़ों लोग मतदाता सूची में नाम गायब होने के चलते वोट नहीं कर पाये, दूसरी ओर निर्वाचन ने एक 10 साल के बच्चे और उसकी 9 साल की बहन का नाम वोटर सूची में दर्ज कर दिया।
ये हैरान कर देने वाला मामला पौड़ी से सामने आया है। जहां चौथी कक्षा में पड़ने वाले बच्चे का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया। जिसकी उम्र 10 साल है उसकी उम्र मतदाता सूची में 29 वर्ष दिखाई गई है। जबकि उसकी 9 वर्षीय बहन का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज किया गया है।
बीते दिन जब परिवार वाले वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज रहे थे तो हैरान हो गये, उन्होंने देखा कि मतदाता सूची में उनके बच्चों का नाम भी दर्ज है।