बाबा केदार की भूमि में शराब का चुनावी खेल, भाजपा कार्यसमिति सदस्य लिखी गाड़ी में मिली शराब
केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव जैसे जैसे नजदीक पहुंच रहा है वोट के लिये नेता कुछ भी करने को तैयार हैं। एक ओर तीखी बयानबाजियां हो रही हैं तो दूसरी ओर बाबा केदार की पवित्र धरती पर शराब का खेल चल रहा है।
बीती रात तल्लानागपुर चोपता क्षेत्र में एक कार से शराब बरामद की गई है। कार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का स्टीकर चस्पा है। जैसे ही ये पता चला कि भाजपा की गाड़ी के भीतर शराब भरी गई है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया।
मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत और उनके समर्थक पहुंच गये और जमकर नारेबाजी होने लगी। यहां तक की कार्यवाई की मांग को लेकर मनोज रावत मौके पर ही धरने पर बैठ गये।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा चुनाव को प्रभावित करने के लिये शराब और धन का प्रयोग कर रही है।
हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया है।