निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा दावा, आरक्षण पूरा होते ही होंगे चुनाव
पहले निकाय चुनाव और अब पंचायत के चुनाव, दोनों चुनाव लटक गये हैं। ऐसे में सवाल निर्वाचन आयोग पर भी खड़े हो रहे हैं। चौतरफा किरकिरी होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों को लेकर अपन पक्ष सामने रखा है। राज्य निर्वाचन आयोग का दावा है कि निकाय चुनाव के लिये आयोग की तैयारी पूरी है जैसे ही निकायों का आरक्षण तय होता है आयोग तत्काल चुनाव करा देगा। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने कहा कि मतदाता सूची तैयार है, जैसे ही शासन स्तर पर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी आयोग चुनावों की घोषणा कर देगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक के बाद एक चुनाव स्थगित होते जा रहे हैं। निकाय चुनाव पहले ही लटके हुये हैं और अब पंचायत चुनाव भी टाल दिये गये हैं। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। लिहाजा निर्वाचन आयोग को स्पष्टीकरण देने के लिये मजबूर होना पड़ा है।