कांग्रेस सह प्रभारी को चुनाव आयोग का नोटिस, पीएम मोदी पर टिप्पणी पड़ी भारी
उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडेय पीएम मोदी पर टिप्पणी कर बुरी तरह फंस गईं हैं। बीते दिन दीपिका ने देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता की थी। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के रूद्रपुर दौरे को लेकर कई सवाल सामने रखे थे। इस दौरान उन्होंने अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुये पीएम मोदी पर निशाना साधा था।
जैसे ही उनका ये बयान मीडिया में आया चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान ले लिया। आयोग ने दीपिका पांडेय को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
आयोग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक दीपिका पांडे ने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत तौर पर आरोप लगाया है जोकि आचार संहिता का उल्लंघन है।
अब देखना होगा कि दीपिका पांडेय चुनाव आयोग के इस नोटिस का क्या जवाब देती हैं। साथ ही कांग्रेस का इस पर क्या रूख रहने वाला है। क्योंकि कांग्रेस चुनाव में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर लगातार भाजपा नेताओं से सवाल पूछ रही है।