सुरक्षा के बीच उत्तराखंड में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज, हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई ईद
उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर के अवसर पर सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दीं. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. पुलिस द्वारा जिले की मस्जिदों एवं चौराहों पर फोर्स की तैनाती की गई थी.
रविवार की शाम को ईद का चांद दिखाई देने के बाद उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा समेत सभी क्षेत्रों की मस्जिदों में ईद उल फितर के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश एवं प्रदेश की उन्नति की दुआ मांगी. ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दीं.
देश में अमन व चौन के लिए मांगी दुआएं
इस मौके पर किच्छा जामा मस्जिद के अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि ईद के मौके पर जामा मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई देश में अमन व चौन के लिए दुआएं की गई एवं संदेश दिया गया कि सभी लोग मिल जुल कर रहे. रमजान के महीने के बाद आज ईद की नमाज अदा की गई. इसको लेकर सभी में भारी उत्साह थी, नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी.