उत्तराखंड पेपर स्कैम में ईडी की एंट्री, नकल माफियाओं के ठिकानों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी
उत्तराखंड पेपर लीक मामले में अब ईडी ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इकसे तहत बिजनौर में पहली कार्यवाई हुई है। उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी केंद्र पाल सिंह के घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। ईडी की टीम मौके पर लोगों से सघन पूछताछ में जुटी है। बताया गया कि मुख्य आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पंजाब नेशनल बैंक मंडी शाखा में पहुंच कर टीम ने बैंक अकाउंट और लॉकर खंगाला है। साल 2021 में उत्तराखंड में हुए पेपर लीक के मामले में धामपुर निवासी केंद्र पाल मुख्य भूमिका में था। करीब 8 महीने पहले एसटीएफ देहरादून उसे बिजनौर जेल से हिरासत में लाई थी। केंद्र पाल तभी से देहरादून की एसटीएफ की हिरासत में बंद है। बताया जाता है कि केंद्र पाल पर पेपर लीक कराने के बदले मोटी रकम कमाने के भी आरोप लगे थे। तभी एसटीएफ ने केंद्र पाल सहित अन्य आरोपियों की ईडी से संपत्ति जांच की मांग की थी। बताया जा रहा है पेपर स्कैम मामले में अभी आगे भी ईडी की छापेमारी जारी रहने वाली है।