भूकंप से फिर डोली उत्तराखंड की धरती, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके
शनिवार को उत्तराखंड की धरती भूकंप से डोली और लोग दहशत में आए गए। बता दें कि शुक्रवार को नेपाल और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था।
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में सुबह 10:37 पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।